भोपाल, मई 2015/ प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री आई.सी.पी. केशरी ने कहा है कि उपभोक्ताओं को बिजली बिल समय पर उनके घर पर पहुँचाना सुनिश्चित किया जाये। खराब तथा जले हुए मीटर को एक समयबद्ध कार्यक्रम तैयार कर बदला जाये। उपभोक्ताओं से फीडबेक भी लिया जाये। साथ ही मैदानी अधिकारियों को ऐसे राज्यों का दौरा करवाया जाये जहाँ लाइन लॉस का स्तर कम है। श्री केशरी आज ग्वालियर में मैदानी अधिकारियों की बैठक ले रहे थे।

श्री केशरी ने अधिकारियों को सचेत किया कि बिजली उपभोक्ताओं को बिल नहीं मिलने की शिकायतें न्यूनतम होना चाहिए। अधिकारी उपभोक्ताओं से फीडबेक प्राप्त करें कि क्या उनके घर पर बिजली बिल मिल रहा है और वह बिल ठीक है। उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर असफलता की दर को अगले एक वर्ष में 5 प्रतिशत से भी कम पर लाया जाए। श्री केशरी कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ता सेवा शि‍विर ज्यादा से ज्यादा लगाए जाएँ। प्रमुख सचिव ने कहा कि ‘‘स्वयं का ट्रांसफार्मर योजना’’ (ओ.वाई.टी) के अन्तर्गत अनियमितता करने वाले ठेकेदारों के लाईसेंस निलम्बित किए जाएंगे।

श्री केशरी ने कहा कि नये कनेक्शन दिए जाएं। कंपनी के ग्वालियर रीजन में अगले एक वर्ष में 10 प्रतिशत नए कनेक्शन जो कि लगभग एक लाख होते हैं, देने का लक्ष्य निर्धारित किया जाए।

प्रबंध संचालक एमपी पॉवर मेनेजमेंट कम्पनी श्री संजय कुमार शुक्ल ने बकाया राशि वसूली के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को समझाइश देकर राजस्व वसूली को अंजाम दें और जरूरत पड़ने पर प्रभावी डिस-कनेक्शन करवाएँ। उन्होंने वितरण केन्द्र को ‘शून्य एरियर’  वाला बनाने के लिये आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

प्रबंध संचालक श्री विवेक पोरवाल ने राजस्व वसूली की संभागवार समीक्षा की और बिजली के अवैध और अनाधिकृत उपयोग के रोकथाम के लिए सख्ती के निर्देश दिए। इस मौके पर निर्माण कार्यों सहित राजस्व प्रबंधन को मजबूत बनाने महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here