भोपाल, मई 2015/ खिलाड़ी खेल भावना से खेलें। स्वस्थ स्पर्धा जीवन में हमेशा उन्नति की ओर ले जाती है। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने यह बात एम.व्ही.एम. के ग्राउण्ड में सिंधी प्रीमियर लीग नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में कही।
श्री गुप्ता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने बेटिंग कर मेच की शुरूआत की। टूर्नामेन्ट की शुरूआत 26 अप्रैल को की गई। इसमें 32 टीम भाग ले रही है। प्रत्येक दिन 4 मेच होते हैं। टूर्नामेन्ट में प्रथम पुरस्कार 51 हजार और द्वितीय पुरस्कार 11 हजार रुपये का रखा गया है। सभी टीम को स्मृति-चिन्ह दिया जायेगा। मेच में मेन ऑफ द मेच, मेन ऑफ द सीरिज, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर को भी पुरस्कार दिया जायेगा। टूर्नामेन्ट 3 मई तक चलेगा।