भोपाल, मई 2015/ सत्र 2015-16 में बी.पी.एड., एम.पी.एड. एवं एम.एड. के दो वर्षीय पाठ्यक्रम की प्रवेश प्रक्रिया में संशोधन किया गया है। संशोधित प्रक्रियानुसार ऑनलाइन पंजीयन 17 मई तक होगा। पंजीकृत आवेदकों के दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन 19 मई तक होगा। सत्यापन के बाद आवेदक प्रवेश-पत्र ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा 23 मई 2015 को होगी। बी.पी.एड. एवं एम.पी.एड. के लिये फिटनेस टेस्ट 25 से 29 मई तक होगा। परीक्षा परिणाम एवं समेकित मेरिट सूची का प्रकाशन 4 जून को होगा।

आवेदक महाविद्यालयों की वरीयताओं का चयन 5 से 10 जून तक कर सकेंगे। वरीयता अनुसार सीट आवंटन-पत्र 13 जून तक जारी होंगे। आवंटित महाविद्यालय में प्रवेश के लिये 13 से 18 जून तक टी.सी. एवं फीस जमा की जा सकेगी।

प्रथम चरण के बाद महाविद्यालयों में रिक्त सीटों का प्रकाशन 19 जून को होगा। अप्रेविशत आवेदकों द्वारा प्रवेश के लिये महाविद्यालयों के निर्धारित हेल्प सेंटर पर मूल दस्तावेजों के साथ 20 से 23 जून तक उपस्थिति दर्ज करवायी जा सकेगी। आवेदकों की गुणानुक्रम सूची का प्रकाशन 24 जून को होगा। संबंधित महाविद्यालय में प्रवेश के लिये 24 से 29 जून तक टी.सी. एवं फीस जमा की जा सकेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here