भोपाल, अप्रैल 2015/ नेपाल गये भारत के यात्रियों की जानकारी एकत्रित करने राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने राज्य-स्तरीय नियंत्रण-कक्ष संचालित किया है। नियंत्रण-कक्ष प्रभारी संतोष जाट जिला कमाण्डेंट एवं प्रभारी अधिकारी राज्य आपदा मोचन बल एवं राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण हैं।
प्रमुख सचिव राजस्व एवं राहत आयुक्त अरुण तिवारी ने सभी जिला कलेक्टर को अपने जिले से नेपाल भूकंप में यात्रियों के लापता होने की जानकारी तत्काल नियंत्रण-कक्ष को देने के निर्देश दिये हैं। राज्य-स्तरीय नियंत्रण-कक्ष का पता जिला होमगार्ड कार्यालय जहाँगीराबाद, पुलिस ऑफीसर मेस के सामने, भोपाल है। राहत आयुक्त ने कहा है कि अपने जिले की जानकारी तत्काल दूरभाष क्रमांक 0755-2573829, 2922183 पर दें।
माह अप्रैल, 2015 में नेपाल में प्राकृतिक आपदा भूकंप के कारण काफी जन-हानि एवं अन्य क्षति हुई है। शहडोल जिले से नेपाल यात्रा पर गये 17 यात्री की कोई जानकारी प्राप्त नहीं होने की सूचना दी गई है। इसी प्रकार अन्य जिलों में भी भूकंप के कारण ऐसी स्थिति हो सकती है।