भोपाल। अनुसूचित-जाति कल्याण राज्य मंत्री हरिशंकर खटीक ने कहा है कि लोक सेवा गारंटी अधिनियम से अब प्रदेश में जनता से जुड़े शासकीय कार्य नियत समय में हो रहे हैं। उन्होंने ग्रामीणों से जागरूक होकर इसका उपयोग किये जाने का आग्रह किया। राज्य मंत्री श्री खटीक पिछले दिनों टीकमगढ़ जिले के निमाड़ी में अंत्योदय मेले को संबोधित कर रहे थे। राज्य मंत्री श्री खटीक ने इस मौके पर लगभग ढाई करोड़ के निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन भी किया। अंत्योदय मेले में विभिन्न योजनाओं में 60 हजार 404 हितग्राही को लाभान्वित किया गया।
राज्य मंत्री श्री खटीक ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में अधोसंरचना के निर्माण पर विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि उद्योग लगने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। राज्य मंत्री ने कहा कि ओरछा में जामनी और बेतवा नदियों पर पुल के निर्माण कार्य को नियत समय में पूरा किया जायेगा। निमाड़ी में मॉडल स्कूल भवन निर्माण के लिये 2 करोड़ 91 लाख की स्वीकृति राज्य शासन से प्राप्त हो गई है। ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की सतत आपूर्ति की चर्चा करते हुए राज्य मंत्री श्री खटीक ने कहा कि जनवरी, 2013 से ग्रामीणों को 24 घंटे बिजली मिलेगी। राज्य मंत्री ने बताया कि निमाड़ी का तहसील भवन पुरातात्विक दृष्टि से महत्वपूर्ण है। भवन के संरक्षण के लिये शीघ्र योजना तैयार की जायेगी। तहसील कार्यालय को नये भवन में स्थानांतरित किया जायेगा।