भोपाल, अप्रैल 2015/ कलेक्टर निशांत वरवड़े ने बताया कि नगर में आवासहीन गरीबों को बने आवासों में रहने वाले अपात्रों को अगले 10 दिन में अभियान चलाकर बाहर किया जायेगा। कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में अधिकारियों को अभियान की रूपरेखा बताई गई। बैठक में आयुक्त नगर निगम तेजस्वी नायक, एडीएम विकास मिश्रा, राजस्व, नगर निगम, बीडीए, सीपीए और हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी मौजूद थे।

कलेक्टर ने बताया कि नगर के विभिन्न क्षेत्रों में नगर निगम सहित अन्य एजेंसियों ने लगभग 15 हजार आवास बनाए हैं । इनमें जिन आवासों में अपात्र व्यक्ति निवास कर रहे हैं उन्हें अगले 10 दिन में अभियान चलाकर बाहर किया जायेगा। इन आवासों में पात्र व्यक्तियों को प्रवेश दिलाया जायेगा। जिन पात्रों को प्रवेश दिलाया जायेगा उनके बैंक लिंकेज के संबंध में शासन स्तर पर चर्चा की जा रही है। उन्होंने आयुक्त नगर निगम और अन्य एजेंसियों से कहा कि वह यह भी सुनिश्चित करें कि मकान रिक्त करने के साथ ही वह बेहतर स्थिति में हों और जो मकान रिक्त किए जायेंगे और किसी कारण से पात्र व्यक्ति का प्रवेश नहीं होगा तो उन रिक्त मकानों को सुरक्षा गार्डों की अभिरक्षा में रखा जायेगा। एसडीएम से कहा कि वे एजेंसियों के साथ तालमेल कर अभियान को संचालित करें और अगले दस दिन में खाली कराना और 30 तारीख तक सभी आवासों में पात्र व्यक्तियों को प्रवेश कराने की कार्रवाई करें। जेएनयूआरएम के तहत इन आवासों का निर्माण किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here