भोपाल, अप्रैल 2015/ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कार्यक्रम मंत्रालय भारत सरकार द्वारा बच्चों एवं गर्भवती माताओं के पूर्ण टीकाकरण के लिए मिशन इन्द्रधनुष का शुभारंभ 7 अप्रैल को किया जा रहा है। मिशन इन्द्रधनुष के तहत पूरे देश में हाई फोकस 201 जिले शामिल किये गये हैं,जिनमें से मध्यप्रदेश राज्य में15 हाई फोकस जिले शामिल किये गये हैं, । मिशन इन्द्रधनुष चार चरणों में पूर्ण किया जायेगा जो चारों चरण 7 अप्रैल, 7 मई, 7 जून एवं 7 जुलाई को होंगे। प्रत्येक चरण 7 दिवस का होगा। मिशन इन्द्रधनुष के अंतर्गत 0 से 2 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती माताओं को संपूर्ण टीकाकरण किया जाना है।