भोपाल, अप्रैल 2015/ विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर ‘तंबाकू सेवन के दुष्परिणाम’ विषय पर स्कूली बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता होगी। भोपाल के टी.टी. नगर स्टेडियम में 7 अप्रैल को प्रातः 8 से 10 बजे तक होने वाली इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राएँ भाग ले सकते हैं। इसमें शामिल होने के लिए प्रतियोगिता के दिन सुबह प्रतियोगिता स्थल पर पहुँचना होगा।
हर साल 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन भोपाल जिला प्रशासन द्वारा म.प्र. मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन, इंडियन मेडिकल ऐसोसिएशन ग्रेटर भोपाल यूनिट और अन्य स्वैच्छिक संगठनों के सहयोग से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
प्रतियोगिता के श्रेष्ठ चित्रों का उपयोग भविष्य में भी तंबाकू सेवन के दुष्परिणामों से आम जन को जागरूक बनाने में किया जायेगा।