भोपाल, अप्रैल 2015/ विन्ध्य महोत्सव- 2015 का शुभारंभ पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री श्री सुरेन्द्र पटवा 3 अप्रैल की शाम को रीवा में करेंगे। जनसंपर्क मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल भी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। महोत्सव 3 से 5 अप्रैल तक देश-प्रदेश के पर्यटकों को विन्ध्य की सभ्यता, इतिहास, परंपरा, पुरातात्विक मंदिर, संस्कृति आदि से परिचित कराने के उददेश्य से किया जा रहा है। महोत्सव रीवा पर्यटन विकास परिषद, मध्यप्रदेश राज्य भाषा, संस्कृति विभाग, मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम द्वारा किया जा रहा है।
विन्ध्य महोत्सव में सभी की भागीदारी सुनिश्चित कराने एवं जन-जन का कार्यक्रम बनाने के उद्देश्य से 3 अप्रैल को कला यात्रा निकाली जायेगी। यात्रा में बघेल खण्ड अंचल की लोक कलाओं जैसे अहिरहाई नृत्य, काली खप्पड़ नृत्य, शैला नृत्य व होली गीत के कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। यात्रा के बाद यही कलाकार शाम में शिल्प ग्राम में कला मंच में अपनी प्रस्तुतियाँ देंगे। यात्रा के समापन के बाद शिल्प ग्राम में फाग प्रतियोगिता होगी जिसमें अंचल में गाये जाने वाले विभिन्न प्रकार के होली गीतों जैसे अहीर नृत्य, बधाई गीत, बसुदेवा गीत, काली खप्पर नृत्यों की प्रस्तुतियाँ होगी।
महोत्सव में 3 अप्रैल को विद्यालयीन छात्र/छात्राओं की पेंटिंग प्रतियोगिता होगी। चार समूह में निर्धारित इस प्रतियोगिता में नर्सरी, एल.के.जी., यूकेजी से लेकर कक्षा 5 तक के विद्यार्थी प्रकृति तथा पर्यावरण विषय पर चित्र बनायेंगे। कक्षा 6 से 9 तक के छात्र/छात्राएँ पर्यटन एवं पुरातत्व तथा कक्षा 10 से 12वीं तक के छात्र विन्ध्य की विरासत विषय पर पेंटिंग कर सकेंगे।
इसी प्रकार 4 अप्रैल को शिल्प ग्राम में बघेली कवि सम्मेलन होगा। सुधाकांत वेलाला चाकघाट, रामलखन सिंह महगना, ब्रजेश सिंह रायपुर कर्चुलियान, धीरेन्द्र त्रिपाठी सीधी, सूर्यमणि शुक्ल मऊगंज, अमोल बटरोही, कैलाश तिवारी, रामनरेश तिवारी, कमलकिशोर कमल आदि बघेली के कवि भाग लेंगे। बघेली संस्कार गीतों की विशेष प्रस्तुति मणिमाला सिंह और साथी कलाकारों द्वारा दी जायेगी।
विन्ध्य महोत्सव में 5 अप्रैल तक शिल्प मेला, साहसिक खेल, व्यापार एवं व्यंजन मेला भी लगाया जा रहा है। स्थानीय खेलों की श्रंखला में 3 अप्रैल को रस्साकसी तथा वॉलीबाल प्रतियोगिता होगी।