भोपाल, मार्च 2015/ बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व में कल मृत पाये गये बाघ शावक प्रकरण में सघन जाँच की जा रही है। वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार ने कहा कि यह अक्षम्य अपराध है। दोषी व्यक्तियों का पता लगते ही उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।
उल्लेखनीय है कि उमरिया जिले के बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व की सीमा से लगे गाँव बाँसा एवं घघौड़ के बीच स्थित एक निजी फार्म हाउस में लगभग 7 माह के बाघ का शव मिला था। शव परीक्षण में शावक की मृत्यु का कारण गले में तार का फंदा लगना पाया गया। घटना स्थल का सूक्ष्म परीक्षण करवाया जा रहा है।