भोपाल, मार्च 2015/ राज्य शासन ने नीति आयोग के प्रावधान के अनुसार राज्य में कृषि विकास की नीति एवं कार्यक्रमों को अधिक प्रभावी बनाने के लिये टॉस्क-फोर्स का गठन किया है।
किसान-कल्याण तथा कृषि विभाग द्वारा जारी आदेश में इस टॉस्क-फोर्स (समिति) में डॉ. पंजाब सिंह, अध्यक्ष कृषि एवं ग्रामीण विकास फाउण्डेशन, डॉ. अशोक गुलाटी, चेयर प्रोफेसर इण्डियन काउंसिल फॉर रिसर्च ऑन इंटरनेशनल इकॉनामिक रिलेशन एवं डॉ. ज्ञानेन्द्र सिंह, पूर्व कुलपति महात्मा गाँधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय, चित्रकूट को सदस्य बनाया गया है। प्रमुख-सचिव किसान-कल्याण तथा कृषि विकास विभाग टॉस्क-फोर्स के सदस्य संयोजक होंगे।
टॉस्क-फोर्स राज्य में कृषि विकास से संबंधित नीतियों एवं कार्यक्रमों की समग्र समीक्षा करने तथा उन्हें और अधिक प्रभावी बनाने के उपाय तथा कृषि और संबंधित सेक्टर यथा सिंचाई, ऊर्जा, खाद्य एवं प्र-संस्करण आदि की वर्तमान व्यवस्थाओं में कमियों/कमजोरियों को चिन्हित करने एवं उनमें तदनुसार आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने के संबंध में अपनी अनुशंसाएँ प्रस्तुत करेगा। साथ ही टॉस्क-फोर्स, नीति आयोग के संदर्भित पत्र में कृषि सेक्टर के संदर्भ में उल्लेखित विषय तथा अन्य कोई विषय जिसे फोर्स उपयुक्त समझे अथवा राज्य शासन उसे संदर्भित करे, तो उस पर अपनी अनुशंसाएँ प्रस्तुत करेगी।