भोपाल, मार्च 2015/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि स्वच्छ भारत अभियान, ग्रीन सिंहस्थ सहित आमजन से जुड़ी रचनात्मक गतिविधियों में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद का सहयोग लिया जाय। श्री चौहान यहाँ जन अभियान परिषद की शासी निकाय की आठवीं वार्षिक सामान्य सभा की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

बैठक में वित्त मंत्री जयंत मलैया, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव और महिला-बाल विकास मंत्री माया सिंह भी उपस्थित थीं।

बैठक में बताया गया कि परिषद द्वारा प्रस्फुटन योजना में ग्राम स्तर पर लगभग 18,500 स्वयंसेवी संस्थाओं का गठन किया गया है। परिषद ने संभाग, जिला तथा विकासखंड स्तर पर भी स्वयंसेवी संगठनों का चयन किया है। इन संगठनों के जरिये परिषद ने पूरे प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, हरियाली, पर्यावरण, जल, ऊर्जा संरक्षण, नशामुक्ति, समग्र स्वच्छता, कृषि आदि अनेक क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किये हैं। परिषद द्वारा किये गये कार्यों के परिणाम एवं प्रभावों का मूल्यांकन करने का सुझाव बैठक में दिया गया।

बैठक में जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष प्रदीप पांडे, अपर मुख्य सचिव अजिता वाजपेयी पांडे और मुख्यमंत्री के सचिव विवेक अग्रवाल भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here