भोपाल, मार्च 2015/ भोपाल जिले में गेहॅू की खरीदी आज 25 मार्च से आंरभ हो रही है। समर्थन मूल्य पर गेहॅू खरीदी के लिये 51 केन्द्र बनाये गये हैं । इस बार गेहॅू खरीद हेतु 1450 रू प्रतिक्विटल समर्थन मूल्य तय किया गया है । स्मरण रहे कि पूर्व में गेहॅू खरीदी का कार्य 18 मार्च से शुरू होना था। किन्तु असमय वर्षा और ओला वृष्टि के कारण अब 25 मार्च से शुरू होकर 19 मई तक चलेगा।

खरीदी केन्द्रो पर पर्याप्त बारदाना,किसानों के लिये छाया, पीने के पानी, गेहॅू भंडारण, परीवहन आदि के व्यापक प्रबंध किये गये है। खरीदी केन्द्रों पर यह भी सुनिशिचत किया जायेगा कि इलेक्ट्रानिक तौल कांटे कार्यरत रहें। किसानों को उनकी उपज का समय पर भुगतान हो।

ग्राम मुगलिया कोट में बने स्टील साइलो में लगभग 50 हजार टन गेहॅू के भंडारण की व्यवस्था की गयी है। इस आधुनिकतम स्टील साइलो में 35000 टन गेहॅू भोपाल जिले की और 15000 टन गेहॅू रायसेन जिले की समितियों के माध्यम भंडारण किया जायेगा। भोपाल जिले में गेहॅू उपार्जन की कार्यवाही मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संध द्वारा की जायेगी। खरीदी में किसान किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर टोल फ्री नं. 181 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here