भोपाल, मार्च 2015/ श्रम मंत्री अंतर सिंह आर्य की अध्यक्षता में कर्मचारी राज्य बीमा निगम की क्षेत्रीय परिषद की बैठक हुई। बैठक में बताया गया कि बीमित श्रमिक की मृत्यु होने पर परिवार को 10 हजार की सहायता राशि दी जा रही है। श्री आर्य ने निर्देश दिये कि बीमित कार्ड बनाने की प्रक्रिया तेज की जाये। साथ ही इस संबंधी जागरूकता के लिये समय-समय पर केम्प भी लगवाये जायें।

बैठक में संबंधित अस्पताल और डिस्पेंसरी में सी.सी. टी.व्ही. कैमरे लगवाने के प्रस्ताव को रजामंदी दी गई। पैरामेडिकल स्टॉफ की भर्ती व्यापम के माध्यम से जल्द ही की जा रही है। श्रमिक मरीज को भोजन के लिये वर्तमान में मिल रहे भोजन व्यय 30 रुपये से बढ़ाकर लगभग 110 रुपये करने के प्रस्ताव को भी अग्रेषित करने को कहा गया। चिकित्सा उपकरण की पूर्ति के प्रस्ताव को भी आगे बढ़ाने की सहमति दी गई। ऑपरेशन थियेटर में इनवर्टर लगवाने के प्रस्ताव को स्टेट कमेटी में रखे जाने का निर्णय लिया गया। स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के प्रस्ताव पर भी सहमति दी गई।

बैठक में महिला श्रमिकों को प्रसूति की दशा में वर्तमान में देय तीन माह के वेतन के बराबर राशि पुनरीक्षित कर बढ़ाये जाने पर सहमति दी गई। सभी औद्योगिक क्षेत्र में एम्बुलेंस की व्यवस्था की माँग पर क्रमवार उपलब्धता सुनिश्चित करने की बात हुई।

बैठक में प्रमुख सचिव एम.के. वार्ष्णेय, श्रम आयुक्त के.सी. गुप्ता, कर्मचारी राज्य बीमा सेवाएँ संचालक डॉ. बी.एल. बंगेरिया, क्षेत्रीय निदेशक सदस्य सचिव श्री हरबीर सिंह, कर्मचारी राज्य बीमा सेवाएँ इंदौर की वरिष्ठ राज्य चिकित्सा आयुक्त डॉ. नीता कच्छवाहा सहित नियोजक एवं श्रमिक प्रतिनिधि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here