भोपाल, मार्च 2015/ राज्य शासन द्वारा गठित जूरी द्वारा राष्ट्रीय पत्रकारिता पुरस्कारों के लिए पत्रकारों का चयन कर लिया गया है। पुरस्कारों का चयन वर्ष 2011 से वर्ष 2014 तक के लिए किया गया है। चयनित पत्रकारों को राज्य-स्तरीय समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा। पुरस्कार में प्रत्येक को 2 लाख की सम्मान राशि और स्मृति-चिन्ह भेंट किया जायेगा।

गणेश शंकर विद्यार्थी राष्ट्रीय पत्रकारिता पुरस्कार

गणेश शंकर विद्यार्थी राष्ट्रीय पत्रकारिता पुरस्कार वर्ष 2011 के लिये श्री कैलाश चन्द्र पंत भोपाल, वर्ष 2012 श्री महेश श्रीवास्तव भोपाल, वर्ष 2013 श्री शंकर शरण दिल्ली और वर्ष 2014 के लिए श्री रजत शर्मा दिल्ली का चयन किया गया है।

विद्यानिवास मिश्र राष्ट्रीय पत्रकारिता पुरस्कार

विद्यानिवास मिश्र राष्ट्रीय पत्रकारिता पुरस्कार वर्ष 2011 के लिये श्री राजनाथ सूर्य, लखनऊ, वर्ष 2012 श्री असीम कुमार मित्र कोलकाता, वर्ष 2013 श्री धीरेन्द्र नाथ चक्रवर्ती असम और वर्ष 2014 के लिए श्री शेखर गुप्ता दिल्ली का चयन किया गया है।

माणिकचन्द्र बाजपेयी राष्ट्रीय पत्रकारिता पुरस्कार

माणिकचन्द्र बाजपेयी राष्ट्रीय पत्रकारिता पुरस्कार वर्ष 2011 के लिये श्री श्याम खोसला दिल्ली, वर्ष 2012 श्री बबन प्रसाद मिश्रा रायपुर, वर्ष 2013 श्री राजेन्द्र शर्मा भोपाल और वर्ष 2014 के लिए श्री बल्देव भाई दिल्ली का चयन किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here