भोपाल, मार्च 2015/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 19 मार्च को प्रदेश के ग्वालियर संभाग के ओला प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। वे किसानों से मिलेंगे तथा खेतों में जाकर क्षति की जानकारी लेंगे। श्री चौहान 19 मार्च को ग्वालियर संभाग के 5 जिले में जायेंगे।
श्री चौहान प्रात: 9.40 बजे हेलीकाप्टर से रवाना होकर सुबह 11 बजे ग्वालियर जिले की चिनोर तहसील के ग्राम पचोरा पहुँचेंगे। यहाँ वे ओला प्रभावित फसलों को देखने जायेंगे तथा किसानों से चर्चा करेंगे। वे दोपहर लगभग 12.30 बजे मुरैना जिले के ग्राम पूंछरी, लगभग दो बजे दतिया जिले के ग्राम गुलियापुरा, अपरान्ह 3.30 बजे शिवपुरी जिले के ग्राम गुरावल तथा शाम 4.30 बजे गुना जिले के ग्राम बिजनीपुरा पहुँचेंगे।
श्री चौहान ने पुन: कहा है कि किसान चिंता नहीं करें। प्राकृतिक आपदा की इस घड़ी में प्रदेश सरकार किसानों के साथ खड़ी है। फसलों का मानवीय दृष्टिकोण से सर्वेक्षण होगा। किसानों को राहत राशि दी जायेगी।