भोपाल, मार्च 2015/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 18 मार्च से प्रदेश के ओला प्रभावित क्षेत्रों का सघन दौरा करेंगे। वे किसानों से मिलेंगे तथा खेतों में जाकर क्षति की जानकारी लेंगे। सघन दौरे के पहले दिन श्री चौहान 18 मार्च को पाँच जिले में जायेंगे।

वे प्रात: 10 बजे हेलीकाप्टर से रवाना होकर प्रात: 11 बजे नीमच जिले के ग्राम डारू पहुँचेंगे। यह ग्राम नीमच तहसील में है। यहाँ वे ओला प्रभावित फसलों को देखने जायेंगे तथा किसानों से चर्चा करेंगे।

श्री चौहान दोपहर लगभग सवा 12 बजे मंदसौर जिले की तहसील मल्हारगढ़ के ग्राम हरसौल, लगभग दो बजे उज्जैन जिले की तहसील बड़नगर के ग्राम गजनीखेड़ी, सवा तीन बजे शाजापुर जिले की तहसील मोमन बड़ोदिया के ग्राम मताना तथा शाम 4.30 बजे राजगढ़ जिले की तहसील सारंगपुर के ग्राम डिगवार पहुँचेंगे।

मुख्यमंत्री ने पुन: कहा है कि किसान चिंता नहीं करें। प्राकृतिक आपदा की इस घड़ी में प्रदेश सरकार किसानों के साथ खड़ी है। फसलों का मानवीय दृष्टिकोण से सर्वेक्षण होगा। किसानों को राहत राशि दी जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here