भोपाल, मार्च 2015/ मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए केंद्र सरकार से 2500 करोड़ रुपए की राशि प्राप्त करने का प्रस्ताव दिया जा रहा है। मुख्य सचिव श्री अन्टोनी डिसा ने इस संबंध में निर्देश दिए थे। केंद्रीय बजट और राज्य के बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्यक्रमों के क्रियान्वयन को गति देने किए गए प्रावधान के परिप्रेक्ष्य में नई दिल्ली में 10 मार्च को बैठक होगी।
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य प्रवीर कृष्ण मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव से भेंट कर उन्हें प्रस्ताव सौंपेंगे। इस दौरान केंद्रीय लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और राज्य सरकार के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहेंगे।