भोपाल, मार्च 2015/ मध्यप्रदेश भवन एवं संन्निर्माण कर्मकार मण्डल द्वारा पहले से संचालित श्रमिक हितैषी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को और अधिक हितग्राहीमूलक तथा व्यवहारिक बनाया गया है। मण्डल की प्रसूति और विवाह सहायता, शिक्षा प्रोत्साहन राशि और मेधावी छात्र-छात्राओं को नगद पुरस्कार योजना में दी जाने वाली राशि में बढ़ोत्तरी की गई है।

प्रसूति सहायता योजना में ग्रामीण क्षेत्र में महिला हिताधिकारियों को पोषण आहार भत्ता राशि 1000 से बढ़ाकर 1400 रुपये कर दी गई है। विवाह सहायता योजना की हितलाभ राशि 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार रुपये और शिक्षा प्रोत्साहन राशि श्रमिक पुत्र-पुत्रियों को 5000 रुपये तक के स्थान पर 10 हजार तक मिलेगी। इसी प्रकार मेधावी छात्र-छात्राओं को नगद पुरस्कार योजना में 5वीं से स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षा के लिये दिये जाने वाले 500 से 3000 रुपये की पुरस्कार राशि को 2000 से 12 हजार रुपये तक कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here