भोपाल, मार्च 2015/ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने इंदौर के राऊ में 17 करोड़ 56 लाख रुपये से नवनिर्मित पुलिस आवासीय संकुल का उदघाटन किया। मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन ने इस संकुल में 180 आवास पुलिसकर्मियों के लिये बनाये हैं। मुख्यमंत्री ने आवासों का अवलोकन भी किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पुलिसकर्मियों को कार्य के लिये बेहतर सुविधाएँ एवं वातावरण उपलब्ध करवाने के लगातार सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं। उनके लिये बड़ी संख्या में आवासों का निर्माण भी किया जा रहा है। राज्य सरकार का प्रयास है कि पुलिसकर्मी तनावमुक्त रहकर अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करें।
कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक सुरेन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राजीव टंडन, कार्पोरेशन के एमडी संजय राणा, विधायक सर्वश्री सुदर्शन गुप्ता, महेन्द्र हार्डिया तथा राजेश सोनकर, डीआईजी राकेश गुप्ता और कलेक्टर आकाश त्रिपाठी मौजूद थे।