भोपाल, मार्च 2015/ विभाग में लंबित पदोन्नति के प्रकरण 15 दिन में निराकृत करें। तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने यह निर्देश विभागीय गतिविधियों की समीक्षा के दौरान दिये। श्री गुप्ता ने कहा कि विभिन्न कार्यों के लिए गठित समितियों की रिपोर्ट भी समय-सीमा में लें।

श्री गुप्ता ने कहा कि स्थानांतरित अधिकारी-कर्मचारी का स्टे-आर्डर जिस दिन खारिज हो, उसी दिन स्थानांतरण आदेश का पालन सुनिश्चित करवाया जाये। उन्होंने कहा कि आई.टी.आई. और पॉलीटेक्निक कॉलेज में विषय एवं ट्रेड और शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण किया जाय। श्री गुप्ता ने कहा कि लिये गए निर्णयों पर समय-सीमा में अमल किया जाये।

तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि निजी आई.टी.आई. के निरीक्षण के लिए सेवानिवृत्त अधिकारियों की टीम बनाये। टीम निर्धारित प्रोफार्मा में जानकारी देगी। टीम के सदस्यों को निर्धारित मानदेय भी दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थियों का आधार कार्ड बनवाने की जिम्मेदारी संबंधित प्राचार्य की होगी। बैठक में प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा श्री संजय सिंह, संचालक कौशल एवं विकास श्री एम. सिबि चक्रवर्ती, अपर सचिव तकनीकी शिक्षा श्री शमीमउद्दीन, उप सचिव श्री डी.डी. अग्रवाल और संचालक श्री आशीष डोंगरे उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here