भोपाल, फरवरी 2015/ मध्यप्रदेश व्यवसायिक मण्डल द्वारा पीआरटी परीक्षा 2014 दिनांक 01 मार्च 2015 को तीन पालियों में आयोजित की जाएगी।
परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों को अपने साथ निम्न प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है। इनमें अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर प्रवेष पत्र के अतिरिक्त फोटो पहचान पत्र के रूप में, मतदाता पहचान पत्र, पेनकार्ड, आधार कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, बैकं पासबुक फोटोयुक्त, फोटोयुक्त अंकसूची अथवा पासपोर्ट में से कोई एक साथ लेकर आना अनिवार्य होगा। इसके अतिरिक्त अन्य फोटोयुक्त पहचान पत्र टीएसी में उल्लेखित अनुसार मान्य होगे।
यदि अभ्यर्थी उक्त फोटोयुक्त पहचान पत्र के साथ उपस्थित नही होते है तो, विकल्प के रूप में ऐसे अभ्यर्थी को टीएसी के द्वितीय भाग में स्वयं की फोटो लगाकर उसे राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित कराकर लाना अनिवार्य होगा। परीक्षार्थी को तभी परीक्षा में सम्मिलित होने की पात्रता होगी।