भोपाल, फरवरी 2015/ स्वच्छ भारत मिशन में आम जनता में स्वच्छता संबंधी व्यापक प्रभाव डालने के प्रयास के लिये 16 से 22 मार्च तक राष्ट्रीय ग्रामीण जल एवं स्वच्छता जागरूकता सप्ताह मनाया जायेगा। राज्य शासन ने इस संबंधी कार्य-योजना के क्रियान्वयन के लिये अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास की अध्यक्षता में समिति गठित की है। समिति में स्कूल शिक्षा के अपर मुख्य सचिव और लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, महिला-बाल विकास, लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी तथा नगरीय विकास एवं पर्यावरण के प्रमुख सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास के सचिव और पंचायत राज संचालनालय के आयुक्त सदस्य होंगे।