भोपाल, फरवरी 2015/ संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन रायसेन के संयुक्त सहयोग से भोजपुर में तीन-दिवसीय भोजपुर उत्सव की शुरूआत 17 फरवरी 2015 को संध्या 7 बजे ख्याति प्राप्त कलाकार सुश्री रिचा शर्मा एवं ग्रुप मुम्बई द्वारा भक्ति-‘संगीत की प्रस्तुति से होगी।
भोजपुर उत्सव के दूसरे दिन 18 फरवरी को सुप्रसिद्ध संगीतकार आनंद राज आनंद एव ग्रुप मुम्बई द्वारा गीत-संगीत संध्या और निर्देशक संतोष नायर नई दिल्ली के निर्देशन में नटराज द्वारा अनादिदेव शिव केन्द्रित नृत्य-नाट्क की प्रस्तुति होगी।
समारोह के आखरी दिन 19 फरवरी को सुश्री सरोजा वैद्यनाथन एवं ग्रुप दिल्ली द्वारा शिव केन्द्रित आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति होगी। इसी दिन रात्रि में कवि सम्मेलन होगा। इसमें वसीम बरेलवी-बरेली, डॉ. सीता सागर-कुरुक्षेत्र, सर्वेश अस्थाना-लखनऊ, अतुल अजनबी-ग्वालियर, मदन मोहन समर- भोपाल एवं दिनेश दिग्गज-उज्जैन कविता पाठ करेंगे।