भोपाल। ई-भुगतान के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य के लिए मध्यप्रदेश को गोल्ड अवार्ड से नवाजा गया है। यह अवार्ड वर्ष-2012 के लिये गत दिवस स्कॉच डेव्हलपमेंट फाउण्डेशन के कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री श्री सलमान खुर्शीद ने मध्यप्रदेश के आयुक्त, लेखा श्री टी. धर्माराव को दिया। ई-भुगतान प्रणाली के साथ अन्य आई.टी. परियोजनाओं को सम्मिलित करते हुए मध्यप्रदेश को ‘‘स्टेट ऑफ दि ईयर अवार्ड’’ भी दिया गया। यह अवार्ड सभी राज्यों/संस्थाओं द्वारा आई.टी. सेक्टर में किये गये श्रेष्ठ कार्यों के लिये हर साल दिया जाता है।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में अब लगभग 87 प्रतिशत ई-भुगतान किया जा रहा है। लगभग पाँच लाख कर्मचारी, पाँच लाख वेण्डर और पेंशनरों को ई-भुगतान किया जा रहा है। वेण्डरों को ई-भुगतान करने वाला मध्यप्रदेश पहला राज्य है।