भोपाल, फरवरी 2015/ उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी द्वारा ललित कलाओं के 10 कलाकार को उनकी श्रेष्ठ कलाकृतियों के लिये पुरस्कार दिये जायेंगे। प्रत्येक कलाकार को 21 हजार रुपये, शॉल तथा श्रीफल भेंटकर पुरस्कृत किया जायेगा है। यह पुरस्कार अन्तर्राष्ट्रीय खजुराहो नृत्य समारोह के पहले दिन 20 फरवरी को दिये जायेंगे। अकादमी को कलाकारों से प्राप्त प्रविष्टि के आधार पर राष्ट्रीय स्तर की चयन समिति द्वारा 10 कलाकर की श्रेष्ठ कलाकृति को पुरस्कार के लिए चुना गया है।
इन्हें मिलेगा पुरस्कार
देव कृष्ण जटाशंकर जोशी पुरस्कार ग्वालियर के कलाकार श्री मनीष गुप्ता को, मुकुन्द सखाराम भाण्ड पुरस्कार भोपाल के डॉ. कीर्ति सिंह ठाकुर को, सैय्यद हैदर रजा़ पुरस्कार सुश्री हंसा मिलन कुमार को, दत्तात्रेय दामोदर देवलालीकर पुरस्कार श्री सुरेश कुमार धुर्वे को, जगदीश स्वामीनाथन पुरस्कार शिवपुरी के श्री रौनक राय को, विष्णु चिंचालकर पुरस्कार सागर के श्री नितिन योगी को, नारायण श्रीधर बेन्द्रे पुरस्कार जबलपुर की सुश्री भारती सिंह परमार एवं लक्ष्मी सिंह राजपूत पुरस्कार भोपाल की सुश्री आरती पालीवाल को दिया जायेगा।