भोपाल, फरवरी 2015/ मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में 23 फरवरी से 31 मार्च के मध्य विभिन्न जिले से यात्री रामेश्वरम्, पुरी, रामदेवरा, द्वारका तथा शिर्डी तीर्थ-दर्शन के लिए जायेंगे।
रीवा से रामेश्वरम् के लिए 23 फरवरी को 230 यात्री, सतना से 206, जबलपुर-235, मंडला-101, सीधी-103 तथा सिंगरौली से 102 यात्री रवाना होंगें तथा 28 फरवरी को वापसी करेंगें। शिवपुरी से रामेश्वरम् के लिए 7 मार्च को 231 यात्री, ग्वालियर से 260, दतिया से 171, श्योपुर-160 और भिण्ड से 155 यात्री रवाना होगें। 12 मार्च को वापसी करेंगें।
ओडीसा के तीर्थ-स्थल पुरी की यात्रा 10 मार्च से 15 मार्च तक निर्धारित की गई है। इसमें भोपाल से 222, सीहोर-116, रायसेन-115, होशंगाबाद-160, छिन्दवाड़ा-218 तथा सिवनी से 146 यात्री शामिल होंगें। इसी प्रकार रामदेवरा तीर्थ-स्थल के लिए रतलाम से 294, इंदौर-251, नीमच-211 तथा मन्दसौर से 220 यात्री 12 मार्च को रवाना होकर 15 मार्च को वापस आयेंगे। रीवा से 15 मार्च को द्वारका धाम के लिए 240, सतना-258, पन्ना-210, जबलपुर-153 तथा मण्डला से 115 यात्रा रवाना होंगें। यात्री 20 मार्च को वापस आयेंगे।
रामेश्वरम् के लिए विभिन्न जिलों से 17 मार्च से 31 मार्च के बीच यात्रा निर्धारित की गई है। इसमें शाजापुर से 17 मार्च को 260, रतलाम-250, आगर मालवा-152, झाबुआ-165, अलीराजपुर-149, इंदौर से 19 मार्च को 326, देवास-201, उज्जैन-249 तथा धार-200, सागर से 23 मार्च को 301, दमोह-251, अनूपपुर-222, टीकमगढ़ से 202, कटनी से 29 मार्च को 335, उमरिया-315, शहडोल-327 तथा होशंगाबाद से 31 मार्च को रामेश्वरम् के लिए भोपाल से 250 यात्री, होशंगाबाद-215, बैतूल-201, सीहोर-153 तथा रायसेन से 157 यात्री रवाना होंगे।
इसी प्रकार रीवा से शिर्डी तीर्थ-दर्शन के लिए 220 यात्री, सतना से 201, जबलपुर-225, पन्ना-152 तथा नरसिंहपुर से 179 यात्री रवाना होंगें।