भोपाल, फरवरी 2015/ मध्यप्रदेश दुग्ध महासंघ द्वारा साँची दूध एवं दुग्ध उत्पादों के लिये अब जस साँची (Jus Sanchi) के नाम से आउटलेट का निर्माण करवाया जायेगा। जस साँची आउटलेट में दुग्ध संघों द्वारा निर्मित नवीन उत्पाद विक्रय के लिये उपलब्ध रहेंगे। आउटलेट में उपभोक्ताओं के लिये बैठने तथा दुग्ध उत्पादों का सेवन करने की उपयुक्त व्यवस्था रहेगी।
जस साँची के आउटलेट आधुनिक और विशिष्ट डिजाइन के बनाये जायेंगे। आउटलेट में साँची दूध और उसके उत्पादों की सम्पूर्ण श्रंखला विक्रय के लिये उपलब्ध रहेगी। प्रथम चरण में भोपाल, इंदौर एवं उज्जैन और द्वितीय चरण में ग्वालियर तथा तृतीय चरण में सागर एवं जबलपुर दुग्ध संघ के कार्य क्षेत्र में जस साँची आउटलेट विकसित किये जायेंगे।