भोपाल। प्रदेश में अनुसूचित-जाति वर्ग की कन्याओं में साक्षरता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस वर्ष 2 लाख 29 हजार कन्याओं को कन्या-प्रोत्साहन योजना का लाभ दिलवाया गया है। प्रोत्साहन स्वरूप इन कन्याओं को 33 करोड़ 50 लाख की राशि दी गई है।
अनुसूचित-जाति कल्याण विभाग द्वारा इस योजना में कक्षा 5 पास करने वाली कन्या को प्रोत्साहन स्वरूप 500 रुपये, कक्षा 8 पास करने वाली कन्या को 1000 एवं कक्षा 10 पास कर 11वीं में प्रवेश लेने वाली बालिका को प्रोत्साहन स्वरूप 3000 रुपये की राशि दी जा रही है। इस वर्ष कक्षा 6 में एक लाख 22 हजार 227, कक्षा 9 में 82 हजार 900 एवं कक्षा 12 में 24 हजार 91 प्रवेश लेने वाली बालिकाओं को योजना का लाभ मिला है। पिछले वर्ष सवा दो लाख से अधिक बालिकाओं को लाभ मिला था।