भोपाल, फरवरी 2015/ मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने 30 अप्रैल तक समूचे कंपनी कार्य क्षेत्र में अस्थाई कृषि पंप कनेक्शन को स्थाई कृषि पंप कनेक्शन में बदलने का अभियान शुरू किया है। अभियान में इनामी योजना भी तैयार की गई है। इसमें प्रथम पुरस्कार के रूप में 2 मोटरसाइकल, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 2 रेफ्रिजरेटर, तृतीय पुरस्कार के रूप में 2 वाशिंग मशीन और सांत्वना पुरस्कार के रूप में 70 मोबाइल फोन दिये जायेंगे। ऐसे अस्थाई कृषि पंप कनेक्शनधारी उपभोक्ता जो अपने कनेक्शन को स्थाई कनेक्शन में बदलेंगे को एक इनामी कूपन आवंटित किया जायेगा। योजना की समाप्ति पर लॉटरी के जरिये इनाम निकाले जायेंगे।