भोपाल, जनवरी 2015/ राज्य शासन ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को फरवरी में ग्यारहवीं कक्षा की वर्चुअल क्लास के लिये समय-सारणी के अनुसार कक्षाओं में विद्यार्थी और शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिये हैं। योजना में फरवरी में ग्यारहवीं की दो-दिवसीय वर्चुअल क्लास 2-4 फरवरी को लगेगी।

वर्चुअल क्लास का समय सुबह 11 से सायं 4 बजे तक रहेगा। प्रतिदिन 6 कालखण्ड का अध्यापन कार्य होगा। कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा होने से इन कक्षाओं के लिये प्री-बोर्ड परीक्षा के बाद समय-सारणी जारी की जायेगी।

वर्चुअल क्लास के लिये टेली-टीचर को समय-सारणी के अनुसार अध्यापन कार्य के लिये एनआईसी केन्द्र में निर्धारित समय पर उपस्थित होने को कहा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here