भोपाल, जनवरी 2015/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के जयप्रकाश अस्पताल में नागरिकों की स्वास्थ्य जाँच और उपचार व्यवस्थाओं की प्रशंसा की है। तत्कालीन अस्पताल अधीक्षक डॉ. वीणा सिन्हा को भेजे अर्द्ध-शासकीय पत्र में प्रशंसा करते हुए कहा है कि राज्य के समस्त नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध करवाने राज्य में लगभग दो वर्ष पूर्व प्रारंभ की गयी समस्त सुविधाओं की उपलब्धता गत नवम्बर माह से स्वास्थ्य सेवा गारंटी योजना के रुप में सुनिश्चित की गयी है। योजनाओं के अमल का पैमाना उसके क्रियान्वयन एवं प्राप्त परिणामों पर निर्भर है।
मुख्यमंत्री ने प्रशंसा-पत्र में लिखा है कि ‘ दिनांक 7 जनवरी 2015 को मध्य रात्रि में मैंने राज्य शासन द्वारा संचालित स्वास्थ्य की समस्त योजनाओं के क्रियान्वयन की व्यवस्थाओं से अवगत होने के लिए जयप्रकाश अस्पताल, भोपाल का भ्रमण किया तथा भर्ती मरीजों से चर्चा की। मुझे इस बात की अत्याधिक प्रसन्नता है कि मरीजों को नि:शुल्क औषधियाँ, नि:शुल्क जाँचें, पौष्टिक भोजन तथा अन्य समस्त स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जा रही हैं। यह योजनाओं के क्रियान्वयन में सक्षम नेतृत्व एवं सतत पर्यवेक्षण के कारण संभव हुआ है। मैं उपरोक्त कार्य के लिए हार्दिक बधाई देता हूँ तथा आशा करता हूँ कि भविष्य में भी आप इसी प्रकार कार्य करती रहेंगी। कृपया अपने समस्त सहयोगियों को भी मेरी भावनाओं से अवगत करवायें।’ पत्र में समस्त अस्पताल स्टाफ को भी बधाई और शुभकामनाएँ दीं हैं।