भूटान के प्रधानमंत्री जिग्मे वाय. थिनले के भोपाल पहुँचने पर आत्मीय स्वागत किया गया। राज्यपाल रामनरेश यादव एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भूटान के प्रधानमंत्री की अगवानी की। इस मौके पर संस्कृति एवं जनसंपर्क मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा एवं भोपाल महापौर श्रीमती कृष्णा गौर भी मौजूद थी।

भूटान के प्रधानमंत्री प्रातः 11 बजे विमान से राजा भोज विमानतल पहुँचे। राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने श्री थिनले का शाल-श्रीफल भेंट कर स्वागत किया। भूटान के प्रधानमंत्री के साथ आये प्रतिनिधि-मंडल का भी तिलक-श्रीफल से स्वागत किया गया। प्रतिनिधि-मंडल में भूटान सेन्ट्रल मोनेस्टीक बॉडी के श्री वेन तेस्गुला लोपेन सेमटेन दोरजी प्रमुख रूप से साँची बौद्ध एवं भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय के शिलान्यास एवं भूमि-पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भोपाल पहुँचे हैं।

साँची बौद्ध एवं भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय का शिलान्यास समारोह 21 सितम्बर को प्रातः 11.30 बजे साँची में आयोजित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here