भोपाल। दतिया जिले के शासकीय महाविद्यालय भाण्डेर में विज्ञान प्रयोगशाला भवन निर्माण के लिए 20 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। स्वीकृत राशि में से पूर्व में 10 लाख रुपये आवंटित किए गए थे। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा शेष 10 लाख रुपये हाल ही में आवंटित किए गए हैं। आयुक्त उच्च शिक्षा ने समय-सीमा में कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए हैं।