भोपाल। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा बड़वानी जिले के शासकीय महाविद्यालय अंजड़ में सत्र 2012-13 से स्व-वित्तीय योजना में एम.एस.डब्ल्यू. उत्तरार्द्ध पाठ्यक्रम की कक्षाएँ प्रारंभ करने की अनुमति जारी कर दी गई है। इस पाठ्यक्रम के लिए किसी को शासकीय सेवा से नियुक्त नहीं किया जाएगा।
पाठ्यक्रम के अध्यापन की व्यवस्था अतिथि विद्वानों को आमंत्रित कर की जाएगी। इसके लिए शासन द्वारा कोई बजट नहीं दिया जाएगा। विश्वविद्यालय से संबद्धता प्राप्त करने के बाद ही विद्यार्थियों को प्रवेश देने के निर्देश दिए गए हैं।