भोपाल, जनवरी 2015/ महिला-बाल विकास मंत्री माया सिंह से स्कॉच ग्रुप के चेयरमेन समीर कोचर ने मुलाकात की। उन्होंने डिण्डोरी जिले में कोदो-कुटकी कार्यक्रम के जरिये आदिवासी महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें वित्तीय प्रशिक्षण देने की इच्छा व्यक्त की। इन महिलाओं द्वारा किये जा रहे उत्पादों में वेल्यू एडीशन संबंधी प्रशिक्षण देने पर भी सहमति व्यक्त की।
मंत्री ने मध्यप्रदेश में महिलाओं और बच्चों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। स्कॉच समूह स्कॉच डेवलपमेंट फाउण्डेशन के माध्यम से देश में किये जा रहे उत्कृष्ट प्रयासों को प्रोत्साहित करने का कार्य करता है।