भोपाल, जनवरी 2015/ राज्य शिक्षा केन्द्र ने साक्षर भारत योजना में 15 मार्च को होने वाली नव-साक्षर परीक्षा के संबंध में सभी कलेक्टर को निर्देश जारी किये हैं। जिलों के कलेक्टर को नव-साक्षर परीक्षा की तैयारियाँ प्रारंभ करने को कहा गया है। परीक्षा से संबंधित प्रश्न-पत्र की सी.डी. 28 जनवरी को राज्य-स्तरीय समीक्षा बैठक में दी जायेगी। सी.डी. के आधार पर प्रश्न-पत्र/उत्तर-पुस्तिका का मुद्रण जिले में करवाने को कहा गया है। परीक्षा के बाद मूल्यांकित उत्तर-पुस्तिकाएँ एवं अंक-सूची/रिजल्ट-शीट संबंधी दस्तावेज 16-17 मार्च तक अनिवार्य रूप से विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा प्राप्त किये जा सकेंगे। विकासखण्ड कार्यालय 20 मार्च तक हार्ड एवं सॉफ्ट कापी में परीक्षाफल संबंधी डाटा प्रविष्टि कार्य पूर्ण कर जिला लोक शिक्षा समिति कार्यालय में 23 मार्च तक जमा कर सकेंगे। समिति कार्यालय परीक्षा संबंधी सभी जानकारी हार्ड एवं सॉफ्ट कापी में 30 मार्च तक राज्य शिक्षा केन्द्र को भेजेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here