भोपाल, जनवरी 2015/ मध्यप्रदेश के लघु उद्यमियों को ग्लोबल बाजार में पहचान दिलाने और व्यापार मुहैया करवाने के उद्देश्य से ग्वालियर में 16 से 18 जनवरी तक रिवर्स बॉयर सेलर मीट (7वाँ एम.पी. एक्सपोर्टेक-2015) का आयोजन किया जा रहा है। म.प्र. लघु उद्योग निगम तथा वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में इस कार्यक्रम का उदघाटन केन्द्रीय इस्पात एवं खान मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर करेंगे। उद्योग मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया अध्यक्षता करेंगी।
ग्वालियर के व्यापार मेला परिसर के फेसिलिटेशन सेंटर में होने वाली रिवर्स बॉयर सेलर मीट में विभिन्न देश के आयातकों के अतिरिक्त सार्क देशों, लेटिन अमेरिका, अफ्रीका, पूर्वी यूरोप के करीब 80 प्रतिनिधि सहित 15 देश के राजदूत/मिशन हेड भाग लेंगे। यह बॉयर सेलर मीट सात वर्ग में होगी। इसमें एग्रो/फूड प्रोड्क्ट्स, हेण्डलूम एण्ड हेण्डीक्राफ्ट्स, हर्बल एण्ड आयुर्वेद प्रोडक्ट्स, इंजीनियरिंग गुड्स, प्रोसेस्ड एण्ड अनप्रोसेस्ड फूड, स्टोन्स, टेक्सटाइल्स आदि शामिल हैं। इसमें 120 सेलर्स अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे।