भोपाल, जनवरी 2015/ गणतंत्र दिवस पर राज्य-स्तरीय समारोह की तैयारियों की उच्च-स्तरीय बैठक में समीक्षा की गई। मुख्य सचिव अंटोनी डिसा ने मंत्रालय सभा कक्ष में विभिन्न विभाग को सौंपे गए दायित्व पर चर्चा की। मुख्य सचिव ने राजधानी में होने वाले समारोह में शौर्या दल टुकड़ी के प्रदर्शन के भी निर्देश दिए। इसकी तैयारी महिला-बाल विकास विभाग द्वारा की जाएगी। इसी तरह स्कूल शिक्षा विभाग को ‘स्वच्छ भारत” विषय पर केंद्रित सांस्कृतिक प्रस्तुति देने के निर्देश दिए गए।
मुख्य सचिव ने कहा कि गणतंत्र पर्व पर सरकारी भवनों के साथ ही जिलों में निजी भवनों पर भी रोशनी की जा सकती है। उन्होंने कलेक्टर्स से इसके लिए प्रयास करने को कहा ।
मुख्य सचिव ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और क्षेत्र के गणमान्य नागरिक सम्मानपूर्वक आमंत्रित किये जाये। बैठक में विभाग के प्रमुख सचिव और सचिव उपस्थित थे।