भोपाल, जनवरी 2015/ राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल में संघ लोक सेवा आयोग के पूर्व चेयरमेन प्रो. डी.पी. अग्रवाल मानद चेयर प्रोफेसर के रूप में कार्य करेंगे। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा है कि विश्वविद्यालय और प्रदेश को प्रो. अग्रवाल जैसे विख्यात शिक्षाविद् के दीर्घ अनुभव का लाभ मिलेगा।

श्री गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा है कि प्रदेश को उच्च तकनीकी शिक्षा का केन्द्र बनाना है, जिससे देश के विभिन्न अंचल के विद्यार्थी प्रदेश में अध्ययन के लिये आयें।

तकनीकी शिक्षा मंत्री से भेंट के दौरान प्रो. अग्रवाल ने कहा कि विश्वविद्यालय में चल रहे पाठ्यक्रमों को रोजगारोन्मुखी बनाये जाने के लिये इनमें जरूरी बदलाव किये जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को नवाचार, शोध एवं अनुसंधान के लिये आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाना जरूरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here