भोपाल, जनवरी  2015/ स्कूल शिक्षा मंत्री पारस जैन ने राज्य ओपन स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी बुलवाकर उनकी उपस्थिति ली। पंजी के मुताबिक सभी अधिकारी-कर्मचारी कार्यालय में मिले। श्री जैन ने कहा कि अधिकारी-कर्मचारी अपने कार्य पूरी तत्परता से करें। कार्य में लेट- लतीफी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। श्री मुकेश नाम के युवा द्वारा तीन माह से मार्कशीट के सत्यापन न किये जाने की शिकायत पर उन्होंने संबंधित जिम्मेदार अधिकारी को शो-कॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। श्री जैन ने कहा कि विभागों से आने वाली मार्कशीट का सत्यापन निर्धारित समयावधि में हो।

श्री पारस जैन ने आवक-जावक, परीक्षा-कक्ष और रिकार्ड-कक्ष का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को कहा। उन्होंने कहा कि परीक्षा आदि से संबंधित रिकार्ड के रख-रखाव के लिये निर्धारित प्रक्रिया का नियमानुसार पालन करवाया जाये। श्री जैन ने आवक-जावक कक्ष में लंबित आवेदनों के शीघ्र निराकरण के निर्देश भी दिये। कार्यालय की साफ-सफाई व्यवस्था पर अप्रसन्नता व्यक्त कर नया वॉटर-कूलर लगाने को कहा। कहा कि डुप्लीकेट मार्कशीट भी विद्यार्थियों को समय पर मिलना चाहिये। उन्होंने उत्तर-पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की भी जानकारी ली। निरीक्षण के बाद संचालक एस.के. त्रिपाठी से चर्चा कर व्यवस्थाओं में सुधार लाने के निर्देश दिये। कहा कि मार्कशीट के सत्यापन, डुप्लीकेट मार्कशीट आदि के लिये विद्यार्थियों को कठिनाई नहीं होने चाहिये। उन्होंने कार्यालय भवन में रंग-रोगन एवं मरम्मत के निर्देश भी दिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here