भोपाल, जनवरी 2015/ परिवहन, विज्ञान एवं सूचना प्रौद्योगिकी, लोक सेवा प्रबंधन, जन-शिकायत निवारण मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने सागर में सागर एवं रीवा संभाग की विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने राजस्व आय की प्रतिदिन की जानकारी वाट्स एप पर भेजने को कहा।
श्री सिंह ने कहा कि राजस्व वसूली का टारगेट तीन माह में शत-प्रतिशत अर्जित किया जाये। हर जिले में वाहनों की सतत चेकिंग हो। उन्होंने कहा कि सभी आर.टी.ओ. बकाया राजस्व वसूली के लिये पूरी गंभीरता से कार्य करें।
परिवहन आयुक्त शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि वाहन चेकिंग में चालक के नशे में पाये जाने पर लायसेंस निरस्त करने की कार्यवाही करें। आर.टी.ओ. जप्त वाहनों की नीलामी की कार्यवाही सुनिश्चित करवायें। आई.जी. सागर ने खजुराहो, ओरछा एवं पन्ना आदि पर्यटक स्थलों में टेक्सी चालकों का पुलिस वेरीफिकेशन करवाने की आवश्यकता बतलायी।