भोपाल, जनवरी 2015/ भोपाल जिले के सभी शासकीय और अशासकीय स्कूल सोमवार 5 जनवरी 15 से सुबह 8:30 बजे के बाद खुलेंगे। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आगामी दिनों में मौसम अनुकूल होने के संकेत है और इसके मद्धेनजर शैक्षणिक संस्थाओं में अवकाश घोषित करने की जरूरत नहीं है।
कलेक्टर निशांत वरवड़े ने बताया कि मौसम विज्ञान विभाग भोपाल के डायरेक्टर डॉ. अनुपम काश्यपि से उनकी चर्चा हुई जिसमें उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में मौसम में अनुकूल सुधार होगा। धुंध, कोहरा और शीत लहर में कमी आयेगी। मौसम साफ रहने के संकेत हैं। ऐसे में शैक्षणिक संस्थाएं सुचारू रूप से संचालित हो सकेंगी। इसके साथ ही मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार 5 जनवरी के आसपास सुबह का तापमान 10 डिग्री के आसपास रहेगा। इसको ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने सख्त हिदायत दी है कि कोई भी स्कूल सुबह 8:30 बजे से पहले नहीं खुलेगा और कोई भी स्कूल वाहन सुबह 7:30 बजे से पहले बच्चों को घर से नहीं लेगा।