भोपाल, जनवरी 2015/ पंचायत निर्वाचन 2014-15 में द्वितीय एवं तृतीय चरण के लिये अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 5349 नाम निर्देशन-पत्र दाखिल किये गये। जिला पंचायत सदस्य के लिये 105 नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त हुए। इनमें पुरूषों के 52 एवं महिलाओं के 53 हैं। जनपद पंचायत सदस्य के लिये 778 नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त हुए। इनमें पुरूषों के 407 तथा महिलाओं के 371 हैं। सरपंच के लिये 3172 नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त हुए। इनमें पुरूषों के 1668 तथा महिलाओं के 1504 हैं। पंच के लिये 1294 अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किये। इनमें से पुरूषों के 784 तथा महिलाओं के 510 हैं।
नाम निर्देशन-पत्र भरने की आखिरी तारीख 7 जनवरी, 2015 है। नाम निर्देशन-पत्र की संवीक्षा 8 जनवरी को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 10 जनवरी है।
इसी तरह नगरीय निकाय निर्वाचन 2014-15 के लिए अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार आज महापौर पद के लिये 3, अध्यक्ष पद के लिये एक और पार्षद पद के लिये 40 नाम निर्देशन-पत्र जमा हुए हैं। इनमें इंदौर से महापौर पद के लिये श्रीमती कोमल होलकर ने निर्दलीय, श्रीमती सरिता जायसवाल ने निर्दलीय और छिन्दवाड़ा से श्रीमती पूर्णिमा वर्मा ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से नाम निर्देशन-पत्र जमा किये हैं। अध्यक्ष पद के लिये विदिशा जिले की नगर परिषद शमशाबाद से श्री संदीप आर्य ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से नाम निर्देशन-पत्र जमा किया है। इसी प्रकार पार्षद पद के लिये नगरपालिक निगम इंदौर में 15, छिन्दवाड़ा में 4, जबलपुर में 11, भोपाल में 7 और राजगढ़ जिले की नगर परिषद छापीहेड़ा में 3 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र जमा किये हैं।
नाम निर्देशन-पत्र भरने की आखिरी तारीख 6 जनवरी, 2015 है। नाम निर्देशन-पत्र की संवीक्षा 7 जनवरी को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 9 जनवरी, 2015 है। निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन 9 जनवरी को अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने के ठीक बाद होगा। मतदान 31 जनवरी को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा। मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा 4 फरवरी को सुबह 9 बजे से होगी।