भोपाल, दिसम्बर 2014/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिये हैं कि शौर्य स्मारक स्थल पर बनाये जा रहे शौर्य स्तंभ का आकल्पन इस प्रकार किया जाए जिसे देखकर मन में देशभक्ति के भाव आये। स्तंभ का निर्माण शीघ्र पूरा किया जाये। मुख्यमंत्री ने ये निर्देश आज यहाँ शौर्य-स्तंभ की डिजाइन के प्रस्तुतिकरण के दौरान दिये। इस मौके पर नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और मुख्य सचिव अन्टोनी डि सा भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शौर्य-स्तंभ शहीदों के बलिदान को प्रदर्शित करे। श्री विजयवर्गीय ने कहा कि यह स्तंभ कलात्मक हो पर लोगों को भावनात्मक रूप से जोड़ें। बैठक में बताया गया कि ग्रेनाइट का यह भव्य स्तंभ करीब 40 से 50 फीट ऊँचा होगा। इसके दोनों ओर शहीदों की स्मृति में मशाल तथा सैनिक की गन और केप की कलाकृति होगी। इसमें दोनों ओर शहीदों की जानकारी रहेगी। स्तंभ पर इस तरह की विद्युत व्यवस्था रहेगी कि यह रात में भी दूर से दिखाई देगा। बैठक में प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन एस.एन. मिश्रा, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव इकबाल सिंह बैस और सचिव विवेक अग्रवाल भी उपस्थित थे।