भोपाल। मध्यप्रदेश के धार जिले के बाघ प्रिन्ट को विदेश में भी पहचान मिल रही है। प्रदेश की पहली महिला शिल्पकार श्रीमती जैतून बी ने बर्मिंघम (यूनाइटेड किंगडम) में आयोजित फेयर में बाघ कला का प्रदर्शन किया। भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय की ओर से इस फेयर में मध्यप्रदेश सहित 4 राज्य के शिल्पकारों ने भाग लिया।
उल्लेखनीय है कि बाघ प्रिन्ट की श्रीमती जैतून बी पहली महिला हैं, जिन्होंने विदेश में अपनी कला का प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिल्पी श्रीमती जैतून बी गत 55 वर्ष से इस कार्य में लगी हैं। उन्होंने अभी तक एक हजार से अधिक पुरुष तथा महिलाओं को बाघ प्रिन्ट की कला को सिखाया है।
बर्मिंघम में गत 2 से 5 सितम्बर तक आयोजित फेयर में श्रीमती जैतून बी ने बाघ प्रिन्ट कला का लाइव डेमो दिया। बर्मिंघमवासियों ने कला की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उनकी तारीफ की। श्रीमती जैतून बी ने बताया कि फेयर में टेक्सटाइल से संबंधित व्यापारियों ने भाग लिया। लंदन के व्यापारियों का कहना था कि एक व्यापार प्रतिनिधि-मण्डल मध्यप्रदेश के बाघ कस्बा में आयेगा।