भोपाल, दिसम्बर 2014/ राज्यपाल रामनरेश यादव और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रभु यीशु के जन्म दिवस क्रिसमस के अवसर पर ईसाई धर्मावलंबियों सहित सभी प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं।
दोनों नेताओं ने शुभकामना संदेश में कहा कि प्रभु ईसा मसीह ने मानवता के कल्याण के लिये दया, क्षमा, त्याग, समर्पण, करूणा और शांति का संदेश दिया है। आधुनिक समाज में नैतिक मूल्यों, विश्व शांति और मानव जीवन की गरिमा की स्थापना के लिये प्रभु ईसा मसीह के पवित्र वचनों की सार्वभौमिक प्रासंगिकता है। प्रभु ईसा मसीह की शिक्षाएँ और आदर्श सम्पूर्ण मानवता की सेवा को समर्पित हैं। क्रिसमस खुशहाली और समृद्धि के लिये प्रार्थना करने का भी अवसर है।