भोपाल, दिसम्बर 2014/ सुशासन दिवस पर उत्कृष्टता पुरस्कार के लिए सामान्य प्रशासन विभाग के 39 शासकीय सेवक चयनित किए गए हैं। ये पुरस्कार वित्त वर्ष 2012-13 के लिए दिए जा रहे हैं । सामान्य प्रशासन के विभाग स्‍तर पर चयनित इन शासकीय सेवक में प्रथम श्रेणी के चार अधिकारी शामिल हैं। इनमें सर्वश्री बी. आर. विश्वकर्मा, उप सचिव, श्री आर.के. गजभिये, उप सचिव, श्री वीरेन्द्र कुमार, अवर सचिव एवं श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव, उप सचिव को प्रथम पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। इसी तरह श्री एस.सी. रामसरिया, अवर सचिव एवं श्री मिलिन्द वाईकर, उप सचिव को द्वितीय पुरस्कार दिया जा रहा है। श्रीमती कमला उपाध्याय, अवर सचिव एवं श्री सुरेश कुमार शेन्द्र, स्टाफ ऑफिसर को तृतीय पुरस्कार दिया जा रहा है। प्रथम पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को 50 हजार रुपए, प्रमाण-पत्र तथा प्रतीक-चिन्ह प्रदान किया जाता है। पुरस्कृत शासकीय सेवक का चयन महानिदेशक, प्रशासन अकादमी की अध्यक्षता में गठित समिति ने किया है।

द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों में श्री फजल मोहम्मद, अनुभाग अधिकारी को प्रथम पुरस्कार, श्रीमती अरूणा गोरे, अनुभाग अधिकारी को द्वितीय पुरस्कार एवं श्रीमती निशा जोतवानी को तृतीय पुरस्कार दिया जा रहा है। द्वितीय पुरस्‍कार प्राप्तकर्त्ताओं को 30 हजार रुपए, प्रमाण-पत्र तथा प्रतीक-चिन्ह दिया जाता है।

तृतीय श्रेणी वर्ग के कर्मचारियों में श्री शैलेन्द्र कटियार, श्री नवीन भट्‌ट, श्री एस.ए.अजीज, श्री हितेश कुमार वैद्य, श्री राजेश कुमार नेमा, श्री राधेश्‍याम दुबे एवं श्रीमती राधा के. मेनन, (सेवानिवृत्त) को प्रथम पुरस्कार दिया जा रहा है। श्री विजय बुधवानी, श्री प्रद्युम्‍न पोफली, श्री अवधेश कुमार श्रीवास्तव, श्री शाहिद सिद्‌दीकी, श्री आर.के.मेहता, श्री आर.सी.एस.अय्यर एवं श्रीमती चेतना त्रिपाठी को द्वितीय पुरस्कार दिया जा रहा है। इसी तरह श्री डी.पी.चतुर्वेदी, श्री दिलीप कुमार सकरड़े, श्री रामसिया, श्री सुभाष सिंह चौहान, श्री भगवानदीन, श्रीमती लिस्सी के.एस., श्री प्रभुदयाल चौरसिया और श्री आर.सी. कटारे को तृतीय पुरस्कार दिया जा रहा है। तृतीय पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को 10 हजार रुपए, प्रमाण-पत्र तथा प्रतीक-चिन्ह प्रदान किया जाता है।

चतुर्थ श्रेणी वर्ग के श्री उमराव सिंह बघेल भृत्य, श्री मंगल सिंह भृत्य, श्री विष्णु प्रसाद,भृत्य, श्री अशोक रघुवंशी, भृत्य एवं श्री बंशीलाल ठाकुर, दफ्तरी को सुशील चंद्र वर्मा उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है । इनमें से प्रत्येक कर्मचारी को 20 हजार रुपए देने का प्रावधान है।

मध्यप्रदेश विधान सभा के विशेष सत्र 2010 में पारित संकल्प में प्रशासनिक अमले को पुरस्कृत करने के निर्णय के परिप्रेक्ष्य में प्रदेश के शासकीय सेवक को सर्वोत्कृष्ट कार्य करने के लिए सुशील चंद्र वर्मा उत्कृष्टता पुरस्कार योजना लागू की गई है। प्रत्येक विभाग को इसके लिए राशि आवंटित की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here