भोपाल, दिसम्बर 2014/ भोपाल स्थित राष्ट्रीय उद्यान वन विहार में देश-विदेश के बर्फीले इलाकों से खूबसूरत प्रवासी पक्षियों के आने का सिलसिला जारी है। वन विहार प्रबंधन हमेशा की तरह इस वर्ष भी पक्षी-प्रेमियों के लिये आगामी माह जनवरी-फरवरी, 2015 में पक्षी अवलोकन शिविर (बर्ड वाचिंग केम्प) लगाने जा रहा है। ये शिविर जनवरी, 2015 के चारों रविवार- 4, 11, 18 और 25 जनवरी तथा फरवरी में 1, 8, 14 और 15 तारीख को होंगे। शिविर का समय प्रात: 6.30 से 9.30 तक रहेगा।
पक्षी अवलोकन शिविर में ‘प्रथम आवें, प्रथम पावें’ के आधार पर 30 व्यक्ति को प्रवेश दिया जायेगा। शिविर का शुल्क 100 रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है। शिविर में पक्षी विशेषज्ञों द्वारा पक्षियों की पहचान, व्यवहार का अध्ययन तथा पक्षियों से जुड़ी प्राकृतिक गतिविधियों के बारे में जानकारी दी जायेगी। पक्षी अवलोकन शिविर का लाभ उठाने के इच्छुक लोग शिविर के लिये पंजीयन कार्यालयीन समय में गेट क्रमांक-2 पर (भदभदा की ओर) करवा सकते हैं। शिविर की विस्तृत जानकारी के लिये दूरभाष क्रमांक 0755-2674278 और मोबाइल क्रमांक 9424790611 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।
पक्षी प्रेमी स्थानीय पक्षियों के अलावा शिविर में हिमालयीन पक्षी और साइबेरियन पक्षी के दीदार कर सकेंगे, जिनमें मुख्य रूप से व्हिसलिंग टील, स्पॉट बिल्ड डक, ओपेन बिल स्टॉर्क, ब्लेक रेड स्टार्क, ब्लू थ्रोट, पिन्टेल आदि शामिल हैं।