भोपाल, दिसम्बर 2014/ लोक परिवहन के अंतर्गत चलने वाले वाहनों में महिलाओं के लिये आरक्षित सीटों पर महिलाएँ ही बैठें, यह सख्ती से सुनिश्चित किया जाये। परिवहन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने यह निर्देश यहाँ विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये।
श्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे राजस्व वसूली के निर्धारित वार्षिक लक्ष्य को पूरा करने वसूली में तेजी लायें। उन्होंने वाहनों के अस्थायी परमिट के आवेदनों का निराकरण 30 दिसम्बर, 2014 तथा स्थायी परमिट के आवेदनों का निराकरण 30 जनवरी, 2015 तक करने के निर्देश दिये। स्पष्ट कहा कि फिटनेस के निर्धारित मापदण्ड पूरा न करने वाली बसों को फिटनेस सर्टिफिकेट जारी ना किये जायें। सभी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सप्ताह में कम से कम चार दिन क्षेत्र का दौरा करके वाहनों तथा वाहन चालकों की जाँच करें।
मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कामर्शियल व्हीकल के ड्रायविंग लायसेंस नवीनीकरण के पूर्व पुलिस सत्यापन अनिवार्य रूप से करवायें। इसके साथ ही ट्रेवल एजेंसियों तथा टेक्सी-चालकों का भी पुलिस सत्यापन सुनिश्चित किया जाये।